Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी सरकार के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, हड़कंप



बलिया । प्रदेश की योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री एवं बलिया जनपद के फेफना विधानसभा के विधायक उपेन्द्र तिवारी को  परिवार समेत अपहरण कर हत्या करने की धमकी मिली है। मोबाइल फोन पर मिली धमकी को गम्भीरता से लेते हुए मंत्री श्री तिवारी ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के भाई सतीश चौधरी उर्फ नागा के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मंत्री की तहरीर पर आरोपी नागा चौधरी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की  विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


बताते हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देश और मंत्री उपेंद्र तिवारी के प्रयास से सतीश चौधरी पर सरकारी खाद्यान में घोटाले को लेकर 6 करोड़ 78 लाख के रिकवरी के आदेश हुआ है । मंत्री का आरोप है कि एफआईआर से सतीश चौधरी बौखलाए है । इसी से नाराज होकर सतीश चौधरी ने फ़ोन पर धमकी दी है । फोन पर नागा चौधरी ने
कहा है कि हम होंगे बर्बाद तो तुम्हे भी नही जीने देंगे। इस धमकी के मिलने  बाद मंत्री ने कहा कि जीते जी  भ्रष्टाचार से लड़ता रहूंगा । इस एफआईआर के बाद बलिया में सियाशी पारा गरमा गया है ।

By-Ajit Ojha

No comments