नहीं रही सनातन पांडेय की बहू व ब्लाक प्रमुख पंदह
रसड़ा (बलिया)। यूपी के बलिया जनपद के इंदरपुर क्षेत्र निवासी व सनातन पाण्डेय की पुत्र वधु की लखनऊ सहारा अस्पताल में अभी अभी निधन का समाचार है जानकारी के अनुसार सनातन पाण्डेय की पुत्र वधु को डिलेवरी होना था इसी महीने में तभी 29 अप्रैल को बाथरूम में अचानक पैर फिसलने से तकलीफ होने लगा आनन-फानन में बलिया चिकित्सकों द्रारा रेफर किया गया बढ़िया इलाज के लिए लखनऊ सहारा अस्पताल ऐडमिट किया गया चिकित्सकों के अनुसार रक्त प्रसाव नहीं रुकने के कारण आपरेशन किया गया मगर तबीयत ठीक नहीं होने के कारण गुरुवार को दोपहर में लखनऊ के सहारा अस्पताल में निधन का समाचार है। वहीं सूचना मिलते ही शोक संवेदनाओं का लगा तांता।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments