युवा वोटरों ने दिखाई मतदान में रुची, लिया सेल्फी
बिल्थरारोड/बलिया। लोकसभा चुनाव में रविवार को बूढो , युवाओं, दिव्यागों और जनप्रतिनिधियो ने अपने अपने मत का प्रयोग किया। क्षेत्र के तुर्तीपार अटवा प्राथमिक विद्यालय पर 118 वर्षीय बूढ़ी महिला बुचिया देवी पत्नी स्व0 त्रिवेणी पाण्डेय अपने पुत्र छेदी पाण्डेय के साथ वोट देने जाते हुए, तुर्तीपार इन्दिरा नगर बूथ पर वोट देने जाता विकलांग और बिल्थरारोड के जीएमएएम इण्टर कालेज के मतदान केन्द्र पर पहली बार वोट देने के बाद ख़ुशी में अपनी दादी के साथ सेल्फी लेती हुई युवतियां वही 103 साल की धनेश्वरी देवी ने वार्ड नंबर दो नगर पंचायत बिल्थरा रोड निवासी सबसे बुजुर्ग महिला ने अपने मत का प्रयोग किया। दिव्यांग विशाल गुप्ता ने भी मिडिल स्कूल पर मतदान किया।स्थानीय नगर के मिडिल स्कूल के मतदान केन्द्र पर वोट देकर बाहर निकलते चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त और क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया अपने गांव जमुआव के प्राथमिक विद्यालय मतदान केन्द्र पर वोट देकर बाहर निकलते हुए ।
रिपोर्ट नीलेश दीपू
No comments