सीएम के कार्यक्रम को लेकर भाजपाइयों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर
मनियर/बलिया। लोक सभा चुनाव के सातवें चरण व चुनाव प्रचार-प्रसार की अंतिम दिन 17 मई दिन शुक्रवार को सलेमपुर लोकसभा के बांसडीह विधानसभा के नगर पंचायत मनियर के कस्बा स्थित मनियर इंटर कालेज के मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होने वाले जनसभा में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आगमन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ता दिन रात एक किए हैं। मुख्यमन्त्री की सभा में कोई कमी न हो प्रशासन भी मुस्तैदी से लगा हुआ है। गुरुवार की सुबह से इंटर कालेज के मैदान चुनावी जनसभा के पास हेलीकाप्टर को लैंड करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडी कनौजिया के सामने तैयारी चल रही थी। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 मई दिन शुक्रवार को मनियर इंटर कालेज के मैदान में भाजपा की चुनावी सभा में 11.00 बजे दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का हेलीकाप्टर इण्टर कालेज के मैदान के पूर्वी छोर पर बने हेलीपैड पर लैंड करेगा वहीं सभा में एक घंटे तक सभा करने के बाद 12.10 पर प्रस्थान करेंगे हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सभा स्थल पास सीधे मंच पर जाएंगे व अपने प्रत्याशी के पक्ष में मत देने के लिए जनता से अपील करेंगे इंटर कालेज के मैदान में 70 बाई 70 का सभा स्थल बाक्स बनाया गया है मंच के वाये दक्षिण व पश्चिम तरफ स्टेटीक सेफ हाऊस अस्पताल बनाया गया है सभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीन बैरियर पहला थाने के पास दूसरा सरवारककरघटी गांव व तिसरा राजाराम सिंह मार्केट के पास बनाए गए व वीआईपी गाड़ियांे के लिए बलिया कि तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए कस्बा स्थित स्वर्गीय राधेश्याम सिंह डीजल दुकान के बगल में खासी मैदान तथा दूसरा रबी सिंह के कटरे के बगल में तथा तीसरा इण्टर कालेज के पिछे खाली मैदान में पार्किंग रखा गया है बसों के लिए खेजूरी मोड़ व मनियर बस स्टैंड के पास तथा चुनावी सभा चलने तक बडी व हैवी बाहनो के लिए सिकन्दरपुर, बांसडीह व बेरुआरबारी से रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी
No comments