मायके जा रही महिला मोटरसाइकिल से गिरी, मौत
सिकंदरपुर/ बलिया। अपने पुत्र और भतीजे के साथ बाइक से अपने मायके जा रही 50 वर्षीय महिला अचानक चक्कर आने से बाइक से नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। थाना क्षेत्र के कठौंड़ा गांव निवासी रंभा देवी अपने पुत्र अवनीश कुमार (26) व भतीजे सोनू (28) के साथ बाइक पर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए नगरा थाना क्षेत्र के तुर्की जा रहे थे। वे ज्योंहि महरो गांव के समीप पहुंचे कि रंभा देवी को अचानक बाइक पर ही चक्कर आ गया और वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। अवनीश और सोनू कुछ समझ पाते इससे पहले ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल रंभा देवी को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने रंभा देवी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
By-Sk Sharma
No comments