रोडवेज के धक्के से रेलवे क्रासिंग का गेट धवस्त, लगा जाम
रसड़ा (बलिया)। बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर फेफना-इंदारा रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गढिया रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 16/बी पर तेज रफ्तार UP50 AT 5812 रोडवेज बस ने धक्का मारकर गेट को तोड़ दिया। जिससे काफी देर तक आवागन ठप रहा। कुछ ही पलों में इधर से गुजरने वालीं डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ चौकी प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह पुलिस दल बल के साथ वहां पहुंच गए और उन्होंने सरकारी बस सहित चालक बस को अपने कब्जे में लिया जबकि छपरा से मऊ की तरफ जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस कुछ ही पलों में इधर से गुजरने वाली थी जिसकी सूचना पर गेटमैन ने गेट को बंद कर दिया। उसी सयम मऊ की तरफ से तेज गति से आ रहे रोडवेज बस ने फाटक को जोर का टक्कर मार दिया जिससे गेट टूट गया। गेट टूटते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह कॉशन पर गाड़ियों को सकुशल संचालन किया गया जिससे ट्रेन से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रेल कर्मचारियों व प्रशासन द्वारा लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद फाटक की मरम्मत की गई।
इसी क्रम में बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नदौली गेट नंबर 20/बी पर तेज़ रफ़्तार बलोरो ने खुला गेट के फाऊंडेशन पर जोरदार टक्कर मार दिया UP54 V 2556 अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता पिन्टू सिंह से
चौकी प्रभारी निरीक्षक आनन्द सिंह ने दूरभाष पर बताया कि दोनों गाड़ियों सहित दोनों चालकों को कब्जे में लिया गया मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही दोनों चालकों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments