जेई साहब का जलवा : चार्ज संभालते ही रुलाने लगी बिजली
हल्दी/बलिया। प्रदेश सरकार 18 घंटे बिजली देने की दावा करती है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि क्षेत्र में आठ घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो पा रही है।जिसके कारण दर्जनों गांवों के हजारों लोगों सहित किसानों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है।विद्युत उपकेंद्र सोनवानी की सप्लाई एक घंटे चलती है तो दो घंटे नदारद रहती।प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद रहती है।फिर शाम 5 से रात 11 बजे तक दस दस मिनट के लिए बिजली आती है। फिर रात एक बजे से सुबह के 4 बजे तक बिजली काटी जा रही है। उसके बाद आने वाली सप्लाई में भी बार बार कटौती होती रहती है। गर्मी में जहाँ एक ओर चढ़ते पारे की वजह से लोग परेशान है वही बिजली के नही रहे से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर समय रहते विभाग अपना रवैया नहीं बदलता है तो बहुत जल्द ही हम लोग सड़क पर आने के लिए बाध्य होगी ।जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।अश्वनी कुमार, सुनील पाण्डेय, रामजी, संतोष सहित क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से सुनील पाल जेई इस उपकेन्द्र का चार्ज लिए है तब से क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था एक दम खराब हो गयी है।उनको क्षेत्र में बिजली है या नहीं इससे कोई मतलब नहीं है।वे बलिया रह कर ही उपकेंद्र को कागज में चलाते है।आये दिन हमेशा कही न कही फाल्ट के चलते बिजली ट्रिप करती है।लेकिन उनको फोन करने पर उनको इसकी जानकारी ही नही रहती है।वही उपकेंद्र पर जाने पूरे दिन कोई कर्मचारी नहीं मिलता है,जिसके कारण ग्रामीणों में कर्मचारियों के प्रति काफी नाराजगी है।क्षेत्रीय जनता ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल विद्युत व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
रिपोर्ट अतिश उपाध्याय
रिपोर्ट अतिश उपाध्याय
No comments