तीन किग्रा गांजा व तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर को एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस तथा एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 03 किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा व हमराही तथा उपनिरीक्षक जयशंकर प्रसाद राठौर प्रभारी चौकी सवरा व हमराही कर्मचारियों हेड का0 कैलाश यादव,हेड का0 रामकेश आर्य व हेड का0 रामबृक्ष द्वारा गस्त व चेकिंग के दौरान रामनगर पुलिया से उरदैना जाने वाले रास्ते पर अचानक हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी राकेश सिंह उर्फ टुनटुन सिंह पुत्र राम विनय सिंह ग्राम सँवरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को एक अदद तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा लगभग 3 किलोग्राम नाजायज गांजे के साथ दोपहर 13,15 बजे के आस पास गिरफ्तार किया गया है । पकड़ा गया अभियुक्त थाना रसड़ा का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी है तथा उसके विरुद्ध जनपद बलिया के विभिन्न थानों में कई गंभीर आरोप दर्ज जैसे लूट हत्या गैंगस्टर आदि तरह के अपराध पंजीकृत हैं दोपहर में एक बजे के आस पास रामनगर पुलिया से उरदेना जाने वाली रास्ते पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली रसड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 127/19 धारा 307 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 128/ 19 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 129/19 धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments