पिता को देख फुर्र हुए दीपक के अपहरणकर्ता
रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला वार्ड नं पांच निवासी पान विक्रेता छोटेलाल चौरसिया का बुधवार की रात से गायब हुए 14 वर्षीय बालक के गुरूवार की देर सायं सकुशल वापसी पर परिजनो में हर्ष ब्याप्त है । बालक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे बड़ी बाजार स्थित पान की दुकान के समीप से दो बाईक पर सवार चार लोग उसे कुछ सुघांकर रेवती रेलवे स्टेशन ले गये।जहां उन्होने वहां उसे दूसरे लोगों को सौंप दिया गया। स्टेशन पर मौजूद गैंग के चार दूसरें सदस्य उसे किसी ट्रेन से छपरा लेकर चले गये।पुनः गुरूवार को पांच बजे छपरा वाराणसी ट्रेन से उसे बलिया की तरफ ले जा रहे थे । इधर बालक की तलाश में निकले उसके पिता छोटेलाल पैसेंजर ट्रेन से सुरेमपुर पहुँचे तो दोनों ट्रेनों का वही क्रासिंग हो गया । इसी बीच छपरा वाराणसी ट्रेन के सुरेमपुर पहुँचते ही छोटेलाल की निगाह एक डिब्बे में बैठें अपने पुत्र दीपक पर पड़ गई।छोटेलाल तुरन्त पीछे के डिब्बे में चढ गये।रेवती से पहले दलछपरा स्टेशन पर गाड़ी रूकते ही दीपक के डिब्बे पहुँच कर उसका नाम लिया।इतने में ऊसके अगल बगल बैठें चार लोग धीरे से मौके से खिसक गये।गैंग के सदस्यों द्वारा बालक की पहचान छुपाने के लिए उसका शर्ट पैन्ट बदल दिया गया।इस घटना के बाद से बालक काफी सदमें में है।वहीं बालक के सकुशल घर वापसी से मुहल्ले में हर्ष व्याप्त हो गया।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
रिपोर्ट- अनिल केसरी
No comments