बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के ठहराव तथा यात्री सुविधा के विस्तार की मांग
रेवती (बलिया)। रेवती रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा के विस्तार व बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। रेवती कस्बा नगर पंचायत के अलावे ब्लाक मुख्यालय भी है । गंगा व घाघरा के तटवर्ती दो दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं के लगभग डेढ़ लाख आबादी का सीधा संबंध रेवती रेल्वे स्टेशन से है। एक स्नातकोत्तर महाविद्यालय , आधा दर्जन से अधिक इन्टर कालेज, सी एच सी आदि कार्यरत हैं । बड़ी संख्या में नगर क्षेत्र के लोग सुदूरवर्ती असम, बंगाल, गुजरात, पंजाब, छतीसढ, मप्र प्रान्तों सहित दिल्ली, बंबई, कलकत्ता आदि महानगरों में कार्य करते है । प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग जनपद मुख्यालय सहित बाहर आते जाते हैं । बलिया सियालदह एक्सप्रेस व छपरा वाराणसी इन्टर सीटी का ठहराव नही होंने से लोगों को बलिया ट्रेन पकड़ने आने जाने में समय के साथ अतिरिक्त धन खर्च करना पड़ता है । सन 2004 में रेल रोको संघर्ष समिति के रेल चक्का जाम के पश्चात उत्सर्ग एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित हुआ । पुनं क्षेत्रीय जनता की मांग पर 2016 में सांसद रविन्द्र कुशवाहा ल भाजपा नेत्री केतकी सिंह के प्रयास से दूसरी ट्रेन छपरा दुर्ग सारनाथ का ठहराव भी शुरू हो गया किन्तू अभी तक बलिया सियालदह तथा छपरा वाराणसी इन्टर सीटी का ठहराव सुनिश्चित नही होने से लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । स्टेशन का प्लेटफार्म का सतह काफी नीचा है । यात्री निवास व प्रशासनिक भवन भी काफी जर्जर हालत में है । ऊपर गामी सेतू का निर्माण होना नितान्त आवश्यक है । नगर पंचायत व ब्लाक मुख्यालय से होकर रेल्वे स्टेशन जाने वाला डेढ कि मी लंबा मार्ग काफी क्षतिग्रस्त है । आये दिन पैदल अथवा दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं । विधान सभा बांसडीह के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक पांडेय,रेल परामर्मशदात्री गोरखपुर के सदस्य विजय प्रताप सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह आदि ने जनहित में दूसरी बार नव निर्वाचित सांसद रविन्द्र कुशवाहा से स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा बलिया सियालदह व छपरा वाराणसी इन्टर सीटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है ।
रिपोर्ट- अनिल केसरी
रिपोर्ट- अनिल केसरी
No comments