Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब शुरू हुआ- हार जीत का गणित


सिकंदरपुर/बलिया। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब जीत- हार की चर्चा शुरू हो गई है। चट्टी, चौराहे, पान की दुकानों के साथ ही अन्य जगहों पर लोग इसकी चर्चा तेज कर दिए हैं। वैसे तो तेईस तारीख तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस समर्थक की कौन सी पार्टी का कौन सा प्रत्याशी विजय का सेहरा बांधता है। लोग फोन पर भी अपने अपने क्षेत्रों के माहौल के बारे में पता कर रहे हैं। चुनाव समाप्त होने के बाद ईवीएम को भी लोग मुख्य मुद्दा बनाए हुए हैं। हार जीत के कयास लगाने के साथ साथ कभी-कभी ईवीएम के फेरबदल की भी चर्चा कर रहे हैं। जिसे समर्थकों में कहासुनी के बाद तू तू मैं मैं जारी है। हर तरफ आंकड़े बाजी व समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। अब बार-बार लोग एक ही सवाल कर रहे हैं कि संसदीय क्षेत्र से किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा। वहीं लोग यह भी कह रहे हैं यदि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो हमारा प्रत्याशी निश्चित रूप से जीतेगा। हालांकि किस पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा 23 मई को मतगणना के बाद पता चल जाएगा।


By-Sk Sharma

No comments