समर्थकों के साथ भाजपा के हुए पूर्व प्रधान
मुरली छपरा( बलिया )। समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता पूर्व प्रधान हृदयपुर ने रबिवार को अपने दरवाजे पर आयोजित एक कार्यक्रम में बैरिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह एंव मुरलीछपरा मण्डल अध्यक्ष मंटू बिन्द कि उपस्थिति में ग्रामपंचायत के सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया । विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सभी को माला पहनाकर , अंगवस्त्र एंव भाजपा की कमल के फूल का पट्टा पहनाकर सम्मानित किया ।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर अपने सम्बोधन में पूर्व प्रधान किसुन यादव ने कहाँ कि बैरिया विधायक गरीबो के मसीहा है ईनके कार्य से प्रभावित होकर मैने उन्ही के हाथो पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपने को गौरवान्वित समझा मेरे लिये वही मुख्यमंत्री है । विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहाँ की समाजबाद का ढिढोरा पीटने वाले लोग को परिवारवाद के मोह में धीरे उन्हे क्या पता की समाजबाद के असली हिमायती वें होते है जिनमे त्याग की पराकाष्ठा हो । हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के एक अरब तीस लाख लोग को अपना परिवार मान सबका साथ सबका बिकास चाहते है । उन्होने कहाँ की गरीब का हक खाने वालो का मेरे राज्य में स्थान नही है । ईसी लिये मैने गरीब के आंसू को पोंछने के लिये उनकी लड़ाई में हरदम अग्रसर रहना ही में मेरे राजनीतिक जीवन का लक्ष्य है । विधायक ने कहाँ की सम्मान सभी बड़े बुजुर्गो का करना चाहिये किन्तु पद पाने की लालच में अपने से छोटों का पद पकड़ना कुल की गरिमा को घुमील करना है । सदस्यता ग्रहण करने वालो में बहोरन यादव , शम्भु यादव , केदार यादव , ददन यादव , मकरध्वज यादव , दशरथ यादव , सीता राम राम , सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे । ईस दौरान बगेदन पासवान, मुटन राय , छोटू तिवारी , चिटपुट सिंह , छोटू तिवारी , छात्र नेता रमेश जी , रमेश ओझा , रघुनाथ मिश्र , सत्येन्द्र राय , मुरलीधर दूबे आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे
No comments