Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिल दिया है जान भी देगे, ऐ वतन तेर लिए...............!


-सांस्कृतिक कार्यक्रम के गीतों पर देर रात झूमते रहें श्रोता 

रेवती/ (बलिया)। नगर के भटवलिया मुहल्लें में मंगलवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुर संग्राम विजेता, भोजपुरी के अभिनेता, गायक आलोक कुमार तथा लोक गायिका मोहिनी द्विवेदी के एक से बढ कर एक गीतों पर श्रोता देर रात तक आनंद विभोर हुए।

दिल दिया है जान भी देगे ऐ वतन तेरे लिए, ईन्टरनेशन लिट्टी-चोखा आलोक कुमार तथा आया वो मशीहा मेरे गांधी के देश में, सीमवा पे करेला लड़ाईयां हो, सईया मिलल बा सिंपहिया, मोहिनी द्विवेदी के गीतों पर युवा देर रात तक थिरकते रहें ।कार्यक्रम के पूर्व आयोजक द्वय बबलू शर्मा व कमलेश शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के राजनीतिक सलाहकार एचएन शर्मा, विधानसभा बांसडीह के भाजपा नेता अजय शंकर पांडेय उर्फ कनक पांडेय, मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, अमोल शर्मा आदि का चुनरी व अंगवंस्त्रम से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सांसद कुशवाहा ने कहा चुनाव में व्यस्तता के चलते हर व्यक्ति से संपर्क करना संभव नहीं हो पा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी घर घर में लोगों की जुबान पर है। केन्द्र की भाजपा सरकार जाति, मजहब व संप्रदाय से ऊपर उठकर सबका विकास कर रही है। उन्होंने ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक मंडल को बधाई  दी। इस अवसर पर कौशल कंुवर, मनोज शर्मा, राजेश गुप्ता, नशीम अहमद, मुकेश पांडेय, गोलू पटेल, रवि मिश्रा, भोला केशरी, छठ्ठू केशरी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनिल केसरी

No comments