सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण, चेताया
रेवती (बलिया)। सीएमओ बलिया पीके मिश्र ने सीएचसी रेवती का बुधवार को औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने डिलेवरी रूम, ड्रेसिंग रूम, पैथालॉजी, स्टाक रजिस्टर, उपस्थिति, दवा की उपलब्धता आदि का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई के और अधिक मेन्टनेश रखने हेतू आवश्यक निर्देश दिया। इस पूर्व सीएमओ के सीएचसी पहुँचने की खबर लगते हडकंप मच गया । सीएमओ के साथ दौरे के समय डाॅ सिद्धार्थ, प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, फार्माशिष्ठ डाॅ एसएन तिवारी, एसपी कुंवर आदि शामिल रहें।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments