गाजे बाजे और आतिशबाजी के बीच मनाया जीत का जश्न
मनियर/बलिया। प्रचण्ड़ बहुमत के साथ दोबारा केन्द्र में भाजपा सरकार का जनादेश आते ही क्षेत्र में भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । गुरुवार की देर रात हर हर मोदी के गगनभेदी नारों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जगह-जगह बाजा बजवाते हुए खुब आतिशबाजी की व मिठाईयों के साथ एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया। और शुभकामनाएँ भी दी । केन्द्र में नरेन्द्र व सलेमपुर में रविन्द्र के संकल्प को ऐतिहासिक तरीके से दुबारा अंतिम परिणामों में बदलते देखने की खुशी हर पार्टी कार्यकर्ता के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी । जनादेश का स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग ने भी दिल खोलकर स्वागत किया है। उनके अनुसार मतदाताओं ने विकास बनाम जात-पात और धर्म में विकास को प्राथमिकता देते हुए सबका साथ और सबका विकास के साथ कमल पर अपना भरोसा जताया है। उनकी माने तो नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति जनता के अटूट विश्वास ने प्रदेश में वर्षों से चली आ रही जाति और धर्म की राजनीति पर अब विराम लगाने का संकेत भी दे दिया है।
रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी
रिपोर्ट- राम मिलन तिवारी
No comments