बिजली बिलों में 25 प्रतिशत वृद्धि जनविरोधी
चिलकहर(बलिया)। सरकार व पावर कार्पोरेशन द्वारा बिजली बिलों में 25 प्रतिशत की वृद्धि जनविरोधी व आमजन को परेशान करने वाली है। सरकार का हर फरमान आमजन को अच्छा दिखता है, लेकिन धरातल पर सबके साथ धोखा हो रहा है। गांव से लेकर जनपदीय मुख्यालय भ्रष्टाचार में लिप्त है पर भाजपा सरकार को सबकुछ ठीक दिखता है।
उक्त बातें पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने अपने आवास पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये सोमवार को कही ।कहा कि केन्द्र में सरकार बने एक माह भी नहीं बीता पर रसोई गैस महंगा हुआ, डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े, अब तो बिजली बिल में हो रही बढ़ोत्तरी कमर तोड़कर कमजोर वर्ग के लोगों को रख देखी तो मध्यम वर्ग पर भी मार पड़ेगी। सरकार की मंशा आमजन के उपर बोझ बढ़ाने की है, जो सरासर गलत है। बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी करके सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। आमजन की पीड़ा व परेशानी देना सरकार की फितरत में होकर रह गया है। बिजली की बिल बृद्धि से हर वर्ग परेशान होकर रह जायेगा। इसको सरकार हर हाल में बिजली की बढ़ी हुई दर को वापस ले इस अवसर पर भोला राम, नमोनारायण सिंह, राजकिशोर खरवार समेत ओमप्रकाश पान्डेय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय पांडे
No comments