Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रंग लाया 'झलन' का प्रयास, शुरू हुआ एनएच 31 का मरम्मत कार्य



बैरिया (बलिया)। एनएच की मरम्मत के लिए लंबे समय से आंदोलित युवाओं की मेहनत आखिरकार रंग लाने लगी। तभी तो एनएच 31 के मरम्मत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग  प्राधिकरण द्वारा गिट्टी गिराने का कार्य शुरू हो गया।  नतीजतन सोमवार की सुबह से दुबारा शुरू आमरण अनशन अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार यादव की मौजूदगी में समाप्त हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने आमरण अनशन पर बैठे दुर्गविजय सिंह झलन सहित अन्य युवाओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

उल्लेखनीय है कि पहली बार इस सड़क के मरम्मत के लिए युवाओं ने आमरण अनशन शुरू किया था, तब एनएच के वरिष्ठ अधिकारियों ने छह जून को इस आश्वासन के साथ अनशन समाप्त कराया था कि 13 जून से उक्त सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा किंतु विधायक सुरेंद्र सिंह व इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के लिखित आश्वासन के बावजूद 13 जून से मरम्मत कार्य नहीं शुरू हो पाया। तब फिर 18 जून को युवा क्रमिक अनशन पर बैठ गए। जिसमें दुर्गविजय सिंह झलन के अलावा इंटक के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह भी शामिल थे। दिन में ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अनशनकारियों का अनशन समाप्त कराने का प्रयास शुरू किया किंतु अनशन पर बैठे लोगों ने स्पष्ट कहा कि जब तक मरम्मत कार्य कराने के लिए सामग्री गिरना शुरू नहीं होगा, तब तक अनशन जारी रहेगा। अंतत: रात लगभग 11 बजे पांच ट्रक गिट्टी के साथ एनएचआई के कर्मचारी उक्त मार्ग पर पहुंचकर गिट्टी गिराना शुरू किया, तब मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने इसकी सूचना अनशनकारियों को दी और जूस पिलाकर अनशनकारियों का अनशन समाप्त कराया।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments