Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया में लगा पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ग्रहण




बैरिया(बलिया)। मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इण्डिया पर बैरिया में ग्रहण लग गया है। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग सड़क पर उतरने लगे है। भारत सरकार ने आधार कार्ड को एक विशिष्ट पहचान पत्र का दर्जा दिया है। अभी भी बहुत लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है। सरकार ने सभी राष्ट्रीयकृत बैकों और डाकघरों को सख्त आदेश दिया है कि आधार कार्ड बनाए लेकिन बैरिया तहसील में एक डाकघर को छोड़ कर किसी डाकघर और बैकों ने अब तक आधार कार्ड बनवाना शुरू नही किया है। इस कारण बहुत लोग आधार कार्ड चाह कर भी नहीं बनवा पा रहे।

बैंक में खाता खोलना, स्कूल में नामांकन से लेकर हर जगह आधार अनिवार्य रुप से मांगा जा रहा है।आधार कार्ड सभी का बन जाय इसके लिए सरकार ने विगत दो वर्ष पूर्व मे ही सभी डाकघरों राष्ट्रीयकृत बैको को दो दो लाख का मशीन उपलब्ध करा दिया था लेकिन बैरिया तहसील की बात करे तो यह व्यवस्था डाकघर दलन छपरा के अलावा किसी डाकघर और बैंक मे शुरु नही हो पाया आखिर इसका कारण भी स्पष्ट नही हो पा रहा है।किसी किसी बैंक पर यह चर्चा है कि स्टाफ की कमी से आधार बनाने का कार्य शुरु नही हो पा रहा है। डाकघर दलन छपरा पर आधार बनाने के लिए रोजाना सैकड़ो लोगो की लाइन लग रही है। बिहार नजदीक होने के कारण दलन छपरा डाकघर पर बिहार से भी लोग आधार बनाने के लिए पहुंच रहे है।अगर सारे बैंक व डाकघर आधार बनाने लगे तो शिघ्र ही सभी लोगों के पास आधार कार्ड उपलब्ध हो सकता है।जागरूक लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि सभी बैकं व डाकघरो को आदेशित कर शीघ्र आधार पजींकरण की प्रक्रिया शुरु कराये।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments