Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उपचुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन कल से


बलिया। अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ;पंचायत एवं नगरीय निकायद्ध रामआसरे ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह जून/ जुलाई, 2019 के नामांकन, जांच नाम वापसी, प्रतिक आवंटन, मतदान एवं मतगणना द्वारा सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों/ स्थानों पर उप निर्वाचन अधिकारी जून/ जुलाई, 2019 के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसमें 26 जून को सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक, नामांकन 27 जून को सुबह 10 से कार्य की समाप्ति तक, समीक्षा 28 जून को सुबह 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक, उम्मीदवारी वापसी अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक, प्रतीक आवंटन विकासखंड मुख्यालय पर 06 जुलाई को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान संबंधी ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र स्थलों पर तथा 08 जुलाई को सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य विकासखंड मुख्यालय पर संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन कराने के लिए दस  हल्का वाहन 25 जून को शाम 04 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय ;पंचायत एवं नगरीय निकायद्ध को उपलब्ध करवाये।

By-Ajit Ojha

No comments