बैरिया के चतुर्दिक विकास के लिए नगर विकास मंत्री से मिले मंटन
बैरिया(बलिया)। नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ती देवी के प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा उर्फ मन्टन वर्मा ने शनिवार को लखनऊ स्थित नगर विकाश मंत्री सुरेश खन्ना के आवास पर मुलकात कर बैरिया नगर पंचायत में विकास कार्य का डीपीआर दे कर धन आवंटन की मांग की और नवसृजित नगर पचांयत बैरिया की चहुंमुखी विकास के तरफ ध्यान आकर्शित किया। प्रतिनिधि श्री वर्मा ने मंत्री जी से बैरिया का बलिदानी इतिहास बताते हुए अवगत कराया कि देश में सबसे पहले बंगाल के मेदिनापुर, महाराष्ट का सतारा और उप्र के बलिया जनपद आजाद हुए थे। उससे भी बड़ी बात यह है कि 24 घन्टा पहले द्वाबा (बैरिया) आजाद हुआ था। इस नाते शहीदों और आजादी के दिवानों की स्मृति में बैरिया का चतुर्दिक विकास आवश्यक है। यहां पर विकास की आवश्यकता है। इस पर मन्त्री श्री खन्ना ने आश्वासन दिया, कि जुलाई महीने में बैरिया नगर पचांयत को विकास के लिए धन मुहैया करा दिया जायेगा। बैरिया नगर पंचायत को विकास से संतृप्त करने के लिए जितना धन आवश्यक होगा इसके लिए सरकार तैयार है।शहीदों के स्मृति में कार्य आवश्यक है।सरकार विकाश के प्रति सदैव तत्पर है।श्री मन्टन के साथ सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा भी मन्त्री जी के आवास पर मौजूद थे।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments