कच्छी शराब का अवैध कारोबारी गिरफ्तार
सिकन्दरपुर(बलिया)।स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के दियारा सीसोटार में छापा मार कर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही एक ब्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।गिरफ्तार ब्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।हल्का दरोगा एस आई लाल साहब गौतम को बजरिया मुखबिर सूचना मिली कि सीसोटार गांव निवासी एक ब्यक्ति दियारा से शराब लेकर बेचने के लिए कहीं जा रहा है।सूचना मिलते ही एस आई हमराहियों के साथ दियारा से आने वाले रास्ते के एक स्थान पर छिप कर खड़े हो गए।कुछ देर बाद एक ब्यक्ति सर पर गैलन रखे आता दिखाई देने पर पुलिस कर्मी सतर्क हो गए।वह ब्यक्ति जैसे ही करीब आया कि पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ कर पूछ ताछ किया तो उसने अपना नाम उमाशंकर राजभर बताया।गैलन की जांच करने पर पुलिस को उसमें करीब 20 लीटर कच्ची शराब मिला।बाद में बरामद शराब के साथ पकड़े गए उमाशंकर को पुलिस थाने पर ले आई।जहां उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
By-Sk Sharma
No comments