चाय बनाते समय जली महिला
रतसर(बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव में शनिवार की शाम संगीता(32) पत्नी बब्बन चौहान चाय बनाते वक्त आग लगने से बूरी तरह जल गई। आनन फानन में आसपास के लोंगो द्वारा उसे स्थानीय पीएचसी पर लाया गया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीएचसी पर संगीता ने चिकित्सकों को अपने बयान में बताया कि वह जैसे ही गैस चुल्हा जलाई आग भभक गया और उसके कपड़ों में आग लग गई। जबकि घटना को लेकर गांव वालों के बीच तरह तरह की बातें होती रही।
No comments