Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नशा मुक्ति केन्द्र पर मनाया विश्व योग दिवस


चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत स्थित बलिया-गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे सिनेमा हाल के पास संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कार्यालय पर पांचवा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ।
नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संचालक जितेंद्र सिंह उर्फ विकास ने कहा कि यह योग दिवस न सिर्फ  21 जून बल्कि पूरे वर्ष  कुल  365 दिन मनाने की जरूरत है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला प्रशासन, आयुष मंत्रालय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे भारत में योगा दिवस समारोह आयोजित होगा जबकि सभी विकास खण्डों में योग दिवस मनाया जाएगा । श्री सिंह ने कहा कि योग को अपने व्यवहारिक जीवन में अवश्य अपनाएं । इतना ही नहीं वर्तमान समय में यह बिल्कुल आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक व्यक्ति  24 घण्टे में कम से कम आधा घण्टा अपने जीवन में योगाभ्यास को दें अन्यथा जीवन का बजट असंतुलित हो जाएगा और गाढ़ी कमाई डाक्टरों के पास चला जाएगा । इस मौके पर मुख्य रूप से विकास सिंह, राजू सिंह, पूजा सिंह, टुनटुन पाण्डेय, प्रभुनाथ यादव, सतेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुभाष यादव, रामजी सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट- अतुल कुमार तिवारी

No comments