Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईद के जश्न मैं गरीब-गुरबों का रखें ख्याल

गड़वार(बलिया)। बुधवार की सुबह 7:30 बजे स्थानीय ईदगाह में सभी मुस्लिम बन्धुओं ने इमाम मुहम्मद शमी साहब के पीछे हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज अदा की। इस अवसर पर इमाम साहब ने बताया कि एक माह पाक रमजान के रोजे के एवज में अल्लाह ने ईद की खुशी मनाने का तोहफा अता फरमाया है।अल्लाह फरमाते है कि जब रोजेदार रोजा रखता है और अल्लाह की इबादत करता है तो उस घड़ी मैं बंदे के बिल्कुल करीब रहता हूँ।उन्होंने कहा कि ईद की खुशी मनाने में गरीब गुरुबा का विशेष ख्याल रखें,ईद की वास्तविक खुशी तभी है जब हम समाज के हर व्यकितयों को खुशी पहुंचाए।नमाज खत्म होने के बाद खुतबा हुआ और सभी नमाजियों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दिया।इस मौके पर थाना प्रभारी विनीत मोहन पाठक मय फोर्स सहित क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।गांव के अन्य धर्मों के गणमान्य नागरिक भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी।साथ ही देश मे अमन चैन और खुशहाली के लिये मुस्लिम बन्धुओ ने दुआ किया।उपस्थित लोगों में विशेष रूप से हाजी सिराजुद्दीन खान,हाजी इलियास,हाजी मुर्सलीन,सदर नियाज खान,शाहनवाज खान,बदरे जमा,मुन्ना कुरेसी,शमसाद उर्फ चुन्नू,ददन राम,अंजनी गुप्ता,ममनून अख्तर,तसुवर अली,आमिर आदि सैकड़ों मुस्लिम बन्धु    रहे।


रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज

No comments