हेलमेट चैकिंग से दुपहिया वाहन चालकों में खलबली
बांसडीह(बलिया)। बिना हेलमेट व तीन सवारी वाले दोपहिया वाहनों की जांच से दोपहिया वाहनों के चालकों में खलबली मची है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने अलग-अलग टीम बना कर दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना कागजात व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की जांच किया। सप्तर्षि चौराहे पर स्वयं प्रभारी निरीक्षक ने जांच शुरू किया, जबकि टीम ने मैरीटार चौराहा, केवरा और अन्य जगहों पर चेकिंग के दौरान चार वाहन चालक अपना कोई कागज नहीं दिखाने पर सीज कर दिया गया और दर्जनों वाहन से जुर्माना के रूप में आठ हजार रुपये जमा कराया गया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार सिंह
रिपोर्ट प्रदीप कुमार सिंह
No comments