ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौत
रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती सहतवार रेल्वे स्टेशन के बीच गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी के मंदिर के समीप बुधवार को सुबह किसी ट्रेन की चपेट मे आने से 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई ।
सुबह शौच को निकले किसी ब्यक्ति ने रेल्वे ट्रैक शव देख शोर मचाया । सूचना पर मौके पर पहुंचे एस आई गजेन्द्र राय ने आस पास के लोगो से पूछताछ की किन्तु शव कि शिनाख्त नही हो पायी । मृतक क्रीम कलर का शर्ट व पैन्ट पहने हुए है । आवश्यक पंचनामा के साथ पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments