Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

बलिया। जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के ग्राम घरौली ग्राम में विगत दिनों ग्रामीणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुए संघर्ष के बाद गांव से पुरूषों के पलायन और पुलिसिया उत्पीड़न को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल पूर्व चेयरमैन अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिला। पुलिसिया उत्पीड़न से पुरूषों के पलायन करने के कारण घरों में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाने की बात पुलिस अधीक्षक को बतायी। यह भी बताया कि सभी ग्रामीण मजदूरी करके जीवन यापन करते है, पुलिसिया ज्यादती के चलते ये लोग गांव से पलायन कर गए हैं जिससे इनके घरों में फाकाकशीकी स्थिति आ गई है। यही नहीं कुछ घरों में पहले से ही शादिया तय है जो अब अधर में लटक गई है। कहा कि घटना के दिन पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया जिसमें बहुत सारे पुरूष महिलाएं घायल हुए हैं फिर भी आज तक उनका मेडिकल तक नहीं हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि जिन घरों में शादियां है उनको शादियों की तैयारी के लिए पुरूषों को प्रताड़ित न करे बेगुनाहों को न फंसाने और गांव मंे शांति बहाल करने के लिए प्रयास किया जाना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनिधिमंउल की बातों को ध्यान  से सुनने के बाद आश्वासन दिया गया किसी भी बेगुनाह को ना तो फंसाया नहीं प्रताड़ित किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रशासन जल्द से जल्द शान्ति बहाल करने का प्रयास कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, सुशील पांडे, सीपीएम नेता राम कृष्णा यादव, रघुवंश उपाध्याय, शैलेष धुसिया शामिल रहे।            

By-Ajit Ojha

No comments