Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी बने नीतीश, हर्ष


रेवती (बलिया)। नगर के भाजपा नेता औंकारनाथ ओझा के पुत्र नीतीश कुमार ओझा के इलाहाबाद हाईकोर्ट के समीझा अधिकारी के पद पर चयनित होने पर नगर में सर्वत्र हर्ष ब्याप्त है । नीतीश कुमार ग्रेजुऐशन के पश्चात बीटेक कम्प्यूटर साइंस से करने के उपरांत परीक्षा के दौरान मई 2019 में चयनित का लेटर प्राप्त हुआ । अगले महिने जुलाई में कार्यभार ग्रहण करेंगे । नगर के वार्ड नं छ बनगईया टोला निवासी औकारनाद ओझा व रीता देवी के सुपुत्र नीतीश कुमार शुरू से ही मेधावी रहें हैं । औकारनाथ ओझा के बड़े पुत्र निर्भय कुमार ओझा बुंदेलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज झांसी में बी ए एम एस है । नीतीश की इस सफलता पर नगर पंचायत रेवती अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय,मंडल भाजपा अध्यक्ष कौशल सिंह,अर्जुन चौहान,राकेश पांडेय,जितेन्द्र पांडेय आदि ने प्रसंता ब्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी अपनी शुभकामनाएं दी है ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments