जब जारी हुआ फरमान तो गांवों में चला सफाई अभियान
रेवती (बलिया)। जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगारौत के निर्देश पर पूरे ब्लाक में न्याय पंचायत स्तर पर विभिन ग्राम पंचायतों में वर्षा पूर्व रोष्टर के अनुसार हो रहे साफ सफाई अभियान के तहत पर्वेक्षणिय अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादव की उपस्थिति में जमधरवा गांव में ब्यापक पैमाने पर नाला, नाली, खर-पतवार आदि की साफ सफाई की गई ।
पर्वेक्षणिय अधिकारी श्री यादव ने गांव के लोगों को साफ सफाई के महत्व की विस्तार से चर्चा करते हुए पूर्ण सहयोग की अपील की । इस दौरान प्रधान धनजी यादव, हरेराम, रमेशचन्द्र, पूनम देवी, मुन्ना राम, सुनील यादव, श्रीप्रकाश साहनी, ज्ञान्ती देवी आदि शामिल रहें ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments