पाठशाला में किसानों को खेती का पाठ पढ़ाएँगे डीएम
रतसर (बलिया)। किसानों को जागरूक करने के लिए अब जिला मुख्यालय सहित पंचायत के गांवों तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गड़वार विकास खण्ड के अरईपुर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय जगदेवपुर के प्रांगण में मंगलवार 11 जून को नौ बजे से किसान पाठशाला का आयोजन जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इसकी जानकारी प्राविधिक सहायक गड़वार अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने रविवार को अरईपुर में किसानों की एक बैठक में दी। उन्होने बताया कि किसान पाठशाला में फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसानों को खेती के तौर तरीकों की बेहतर जानकारी दी जायेगी। जिले में पहले चरण में किसान पाठशाला का आयोजन दो चरणों में किया गया है। पहले चरण में 10 जून से 13 जून और दूसरे चरण में 17 जून से 20 जून तक जिले के विभिन्न गांवों में किसान पाठशाला का आयोजन होगा। किसान पाठशाला में कृषि विभाग के वैज्ञानिक व उनके सहयोगियों द्वारा किसानों को बेहतर खेती करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से अनुदान राशि कैसे मिलेगी, सिचाई व्यवस्था पर चर्चा, कृषि रोड मैप, पंचायतों में मिट्टी परीक्षण कर बंजर व खेती योग्य भूमि की पहचान, पीएम एवं सीएम सिंचाई योजना के साथ अन्य प्रकार की चल रही सभी योजनाओं के संबन्ध में पूरी जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में जनपद के कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेगे तथा किसान अपनी कृषि सम्बन्धित समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेगें तथा अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सकेगें ताकि समय से उसका निदान किया जा सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिहर प्रसाद ने क्षेत्रीय किसानों को अधिक से अधिक संख्या में आकर कृषि सम्बन्धी अपनी समस्याओं को निस्तारण के लिए चौपाल में आने के लिए अपील की है।
रिपोर्ट धनेश पाण्डेय
No comments