एनसीसी कैडेट्स के सैन्य प्रशिक्षण शिविर में अग्नि शमन दल द्रारा प्रशिक्षण एवं प्रर्दशन
रसड़ा (बलिया) : 90 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्लन अशोक दाहिया के निर्देशन में एनसीसी के छात्र सैनिकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जवाहर नवोदय विद्यालय सिहाचौर के प्रांगण में शुक्रवार को अग्नि शमन दल के प्रशिक्षित स्टाफ दल की कार्रवाई लेक्यर तथा डेमोंस्ट्रेशन की भरपूर प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें की कैडेट्स किसी भी दुर्घटना पर अपनी कार्रवाई को सही तरीके से कर सकें ।इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्लन अशोक दाहिया ने अपने सम्बोधन में कैडेट्स को प्रत्येक क्षण आग की कमियों से सर्तक रहने तथा सुरक्षा के भिन्न-भिन्न उपाय से अवगत कराया।जिसमें जनपद के लगभग 15 कालेजों के 450 कैडेट्स का समूह मौजूद रहा।साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ भारत अभियान डिजिटल इंडिया ग्लोवल वार्निंग व पर्यावरण सुरक्षा जैसे प्रचार प्रसार से छात्र सैनिकों को एक सूत्र में बांधने का काम किया गया ।इस मौके पर सुबेदार मेज़र देवबहादुर गुरुंग ए एन ओ स्नेह प्रकाश श्रीवास्तव आदि स्टाफ एवं अग्नि शमन दल का स्टाफ सहित मौजूद रहा । उद्देश्य छात्र सैनिकों को भारत का उत्तम नागरिक बनाना और भविष्य में भारत को सक्षम नेतृत्व प्रदान करना है ।
450 एनसीसी कैडेट्स को सैनिक कार्रवाइयो का प्रशिक्षण सुगम तरिके से संचालित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में हवलदार राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
450 एनसीसी कैडेट्स को सैनिक कार्रवाइयो का प्रशिक्षण सुगम तरिके से संचालित किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में हवलदार राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
रिपोर्ट- पिन्टू सिंह
No comments