Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समर कैंप में डॉक्टर डी प्रसाद ने दियें सेहत की सुरक्षा के टिप्स

बलिया। गर्मी और लू से बचने के लिए जरूरी है कि हम अपने सर को ढक कर  चलें । शरीर पर कॉटन का पूरा कपड़ा पहने । इस मौसम में  बच्चों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है  अधिक से अधिक पानी पीना। शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए । इस मौसम में मिलने वाली हरी सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा खाने में सलाद जरूर लें। उक्त बातें सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी  प्रसाद ने समर कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे हमें हमेशा साफ-सुथरा और तरोताजा रहना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के कई सवालों के भी जवाब दिए । बच्चों ने यह भी पूछा कि आप डॉक्टर कैसे बने ,  डॉक्टर बनने के लिए हमें कैसे पढ़ाई करना चाहिए। आप के प्रेरणा स्रोत कौन हैं । इसके जवाब में डॉ डी प्रसाद ने बताया कि हमें महापुरुषों की जीवनी पढ़नी चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।  जीवन के संघर्ष में महापुरुषों की  जीवनियाँ हमें बहुत बल प्रदान करती हैं। संकल्प साहित्यिक ,  सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा आयोजित 25 दिवसीय समर कैंप में रविवार को संवाद कार्यक्रम में बच्चों के साथ जनपद के सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डा. डी प्रसाद ने बातचीत की और बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए जरुरी टिप्स भी दिये। अमृत पाली स्थित अमृत पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अभिनय नृत्य गायन वादन पेंटिंग एवं क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 16 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संगीत का प्रशिक्षण संगीत प्रशिक्षक श्री संतोष शर्मा , नृत्य का  युवा कोरियोग्राफर और रंगकर्मी सोनी और अर्जुन क्राफ्ट रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता  और  पेंटिंग अजय कुमार सिखा रहे हैं जबकि अभिनय की बारीकियां कैंप के संचालक वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी बता रहे हैं। समर कैंप में बच्चे अपने आप को' जश्ने बचपन" बचपन के लिए तैयार कर रहे हैं । उनके अंदर उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि हम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । कैंप के समापन पर 17 जून को बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन हेतु बापू भवन में जश्ने बचपन सांस्कृतिक कार्यक्रम  का आयोजन किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम में युवा गायक शैलेंद्र मिश्र , संजय मौर्य , दीनानाथ वर्मा , संतोष शर्मा , रोहित, राहुल और अभिषेक की उपस्थिति  महत्वपूर्ण रही । जिन बच्चों  ने संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किये उनमें सान्वी , श्रेयशी , स्नेहा , सगुन , प्रकृति , पार्थ , शिवानी , सृष्टि , सुप्रिया , अनन्या इत्यादि रहे।


By-Ajit Ojha

No comments