अघोषित विद्युत कटौती से हलकान हुआ जनजीवन
गड़वार(बलिया)। उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगतार हो रही बिजलीं की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बिजलीं गुल होने के बाद पता नहीं चलता कि बिजली कब आयेगी।दिन हो या रात बस लोगों को इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली न जाने कब गुल हो जाये।बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो गई है।विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाये गये शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं छोटे उद्योग और बिजली पर निर्भर दुकानदारों में विद्युत विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है।दशकों वर्ष पूर्व लगाये गए तार भी पूरी तरह से जर्जर हो चुके है,जिससे आये दिन कहीं न कहीं तार गिरने की समस्या होती रहती है। गड़वार सहित आसपास के कई गांवों की बिजली पहले फेफना फीडर से आती थी,लगभग 2 महीने पहले गड़वार का विद्युत उपकेंद्र शुरु हो गया।स्थानीय लोगों ने सोचा कि गड़वार में विद्युत उपकेंद्र शुरू हो जाने से विद्युत कटौती में सुधार हो जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जर्जर हो चुके तारों को बदलने के लिये स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अनेक बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की भी की गई,लेकिन विभाग के ऊपर इसका कोई भी असर नहीं है।लंबे अरसे से समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति में सुधार और जर्जर हो चुके तारों को जल्द से जल्द बदलने हेतू संबंधित उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
No comments