कांग्रेस अध्यक्ष के जन्मदिन पर दलित बच्चों ने काटा केक
बलिया । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के सदस्यों ने बुधवार को दलित बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। इस बाबत शहर स्थित कांशीराम आवास परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व मऊ जनपद के प्रभारी रूपेश चौबे के नेतृत्व में कांशीराम आवास के बच्चों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 49वें जन्मदिन के अवसर पर केक काटा। इस दौरान मौके पर उपस्थित तकरीबन दो दर्जन से अधिक बच्चों में कॉपी पेन व मिष्ठान वितरण किया गया। तदोपरांत एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हर्षित दुबे के नेतृत्व में कांशीराम आवास व मीडिल स्कूल में आम, गुलाब, लीची के पौधें रोपित किए गए।
इस अवसर पर सौरभ पाठक, आनन्द विक्रम सिंह, प्रशांत पाण्डेय रिंशु, राज शेखर पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, अभिनव पाण्डेय, धर्मेन्द्र पटेल, अमरजीत चौबे, गप्पू ओझा आदि उपस्थित रहे।
By-Ajit Ojha
No comments