कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई को सीएम से लगाई गुहार
सहतवार ( बलिया) । नगर पंचायत के वार्ड नं 5 व 11 के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली करने से परेशान वार्ड नं 5 के सभासद व पात्र राशन कार्ड धारको द्वारा डीएसओ बलिया को शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से त्रस्त्र लोगों ने मुख्यमन्त्री को शिकायती पत्र देकर जाँचकर कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।
वार्ड नं 5 के सभासद पुनम देवी व राशन कार्ड धारक गीता देवी, सुनीता, आशादेवी, कबूतरी देवी, बुचियादेवी, शिवान्ती देवी, सोमारीदेवी आदि अन्य लोगों ने आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो की जगह 4 किलो , अन्त्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 30 किलो जिसका दूसरी जगह वजन कराने पर गेहूँ, चावल भी कम रहता है। मिट्टी तेल भी कम दिया जाता है। वही सरकारी रेट से अधिक मूल्य पर राशन वितरण करते है। लोगों ने प्रशासन से जाँचकर कार्यवाही करने की गुहार लगाकर राशन वितरण मे सुधार कराने की माँग की है।
रिपोर्ट श्रीकांत चौबे
No comments