Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असंतुलित होकर गहरे खड्ड में गिरी पिकअप, चालक की मौके पर मौत



सिकन्दरपुर, बलिया। मनियर मार्ग पर निपनिया जय जगदीश इंटर कॉलेज के सामने सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रही पिकअप असंतुलित होकर पेड़ से टकराते हुए 40 फुट नीचे गहरे गड्ढे में चली गई। जिससे चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मनियर थाना क्षेत्र के आसन गांव निवासी संजय (42) शनिवार को दोपहर में अपने सहयोगी पासी के साथ पिकअप लेकर सिकंदरपुर से अपने गांव जा रहा था कि इंटर कॉलेज के सामने निपनिया में पिकअप असंतुलित हो गई तथा पेड़ से टकराते हुए 40 फुट गहरे खड्ड में चली गई। जिससे चालक संजय की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को क्षतिग्रस्त पिकअप से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिकअप पूरी तरह से खाली थी। केवल 2 लोग बैठे थे जिसे संजय बहुत तेज गति से लेकर जा रहा था।


By-Sk Sharma

No comments