आंधी में गिरी दिवार के मलबे में तीन दबे
बांसडीह(बलिया)। बुधवार को दोपहर बाद आयी भंयकर आंधी मे बांसडीह कस्बे वार्ड नंबर चार फुटानी चौक पर दिवार गिरने से तीन घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया ।दोपहर बाद तीन बजे के बाद अचानक धूल भरी आंधी चलने से लोग अपने अपने घरो के तरफ भागे वही फुटानी चौक निवासी कन्हैया ,संदीप और उसकी मां संध्या अपने घर में खाना खा रहे थे कि तेज आंधी मे दिवार गिर गया, जिसमें तीनों दब गये।दिवार गिरते ही मोहल्ला निवासी लोग तुरन्त तीनो को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहाँ तीनों का इलाज किया गया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार सिंह
No comments