Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मानसुनी बारिश ने दी आमजन को राहत



बिल्थरारोड,बलिया। आसमान से बरस रहे अंगारे और भीषण गर्मी से परेशान आमजन को शनिवार को हुए तेज बारिश होने से काफी राहत मिल गयी।शनिवार के भोर से ही हो रही  बारिश में नगर के रेलवे चौराहे पर नगर के युवाओं ने बारिश में भीगकर  थिरकते हुए जमकर बारिश का आनन्द उठाया। युवाओं का कहना था कि ऐसी बारिश इस मौसम में पहली बार हुई है। जिससे लोगो को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। साथ इस बारिश से मानसून का आगाज भी हो गया है। साथ किसानों के लिए सोना है। किसानों द्वारा डाले गये धान के बेहन की उपज जल्दी होने के साथ रोपाई कार्य भी शुरू हो जाएगा।  धूप के चलते सुख रही सब्जियों को महंगे दामों पर डीजल खरीदकर पानी चलाने वाले किसानों को भी राहत मिल गयी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ताल और पोखरे भी भर जानें पानी के प्यासे निरीह पशु पक्षियों को राहत मिल जाएगी।


रिपोर्ट नीलेश दीपू

No comments