Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दीवान के दुर्व्यवहार से फरियादियों में आक्रोश



मुरली छपरा (बलिया)। दोकटी थाना में तैनात दीवान के दुर्व्यवहार से फरियादियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आए दिन दीवान द्वारा फरियादियों के साथ निर्धारित रेट पर वसूली के  लिए तू तू-मैं मैं हुआ करता है। अगर आपको असलहा का लाइसेंस पर रिपोर्ट लगाना है तो पांच हजार रुपये, हरे पेड़ कटवाना हो या पासपोर्ट का सत्यापन करना है तो दो हजार रुपये। अगर चरित्र प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाना हो तो 1500 से दो हजार रुपये जमा करने के बाद ही उक्त कार्य संभव है। अगर कोई व्यक्त अपनी समस्या लेकर थाने में जाता हो तो सबसे पहले यहां उक्त चर्चित दीवान उससे उलझ जाता है। 
लोगों का आरोप है कि जब कोई व्यक्ति अपना फरियाद लेकर थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष से मिलने की बात कहता है तो चर्चित दीवान का जवाब होता है, यहां का मैं ही सारा कार्य कर दूंगा, दूसरे की क्या जरूरत है और कार्यों का निर्धारित रेट जमा करने को कहता है। अगर कोई ना-नुकूर करता है, तो उसे थाना परिसर से भगा दिया जाता है।

रिपोर्ट विद्या भूषण चौबे

No comments