Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, तालाबंदी कर धरने पर बैठे



सुखपुरा(बलिया)। स्थानीय उप विद्युत केन्द्र द्वारा लगातार विद्युत आनापुर्ती व कर्मचारियों की मनमानी से नाराज उपभोक्ता सोमवार के आधी रात के बाद से ही विद्युत उपकेंद्र पर ताला लगा कर धरने पर बैठे हैं। सूचना के बाद भी किसी विभागीय अधिकारी के नहीं आने पर दोपहर एक तक धरना जारी रहा।उपभोक्ताओं की मांग है कि विभागीय अधिकारी आए व समस्या का निराकरण करे।पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है।सरकार के ग्रामीण क्षेत्रोँ में अठारह घण्टे बिजली देने के दावे के विपरीत चौबीस घण्टे में मात्र चार से पांच घण्टे विजली ही मिल रही थी।यही नही इन चार पांच घण्टों में भी केंद्र पर मौजूद कर्मचारी पैसे के लोभ में विजली काट कर लोगों का विजली ठीक करते हैं।धरना रत उपभोक्ताओं ने जब केंद्र पर मौजूद विद्युत आपूर्ति पंजीका का निरीक्षण किया तो प्रतिदिन अठारह घण्टे आपूर्ति दिखाई गई है,लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर है।सोमवार को मात्र तीन घंटे ही लोगों को विजली मिल पाई थी।मंगलवार को दोपहर तक विजली नहीं आई है।बिजली आनापुर्ती व कर्मचारियों के मनमानी से आजीज आकर उपभोक्ता मजबूरी बस धरने पर बैठे रहे।धरने पर बैठने वालों में राहुल सिंह,राजेश सिंह,अमित,अमित पाण्डेय,विनोद,तौशिफ,दीपक, सरोज,सरफराज,विवेक,धनंजय, कासीफ,मुस्ताक,ऋसीकेश आदि शामिल रहे।


रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

No comments