Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कार्यकर्ता की पिटाई पर बिफरे विधायक, एसओ की ली क्लास


रेवती,बलिया। स्थानीय थाना के एक पुलिस कर्मी द्वारा भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई किये जाने पर आनन फानन में थाना पहुंचे बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह संबंधित पुलिस कर्मी की क्लाश लेते हुए जमकर फटकार लगाई तथा पुलिस को किसी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार न करने की सख्त हिदायत दी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न चार बजे छपरासारिव ग्राम निवासी टुनटुन उपाध्याय ट्रैक्टर पर टैन्ट का सामान लादकर रेवती बाजार के रास्ते लगन में जा रहा था। बाजार में ट्रैक्टर के चलते कुछ देर के लिए जाम लग गया । सूचना पर पहुंचे थाना के सिपाही सतीष सिंह ने उसको फटकार लगाते हुए ट्रैक्टर सहित थाना लाकर पिटाई के बाद थाना में बैठा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुंचे विधायक श्री सिंह ने उक्त पुलिस कर्मी की क्लाश लेते हुए जमकर फटकार लगाई तथा भविष्य में किसी भी कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार न करने की सख्त हिदायत दी। बाद में एसएचओ राकेश सिंह द्वारा ट्रैक्टर व चालक को छोड़ने के साथ मामला शान्त हो गया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार हमारी और उत्पीड़न कार्यकर्ता का, अब यह सब नहीं चलने वाला। इस बाबत थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर व बड़ी गाड़ी के बाजार में प्रवेश करने से अक्सर जाम लग जाता है। बुधवार को भी जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना के सिपाही ट्रैक्टर व चालक को थाना लाकर बैठा दिया था। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शंकर यादव, बबलू यादव, प्रधान मनोज यादव, शैलेश सिंह, भोली साहनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अनिल केसरी

No comments