नेहरू आईटीआई में हुआ सात दिवसीय योग शिविर का आगाज
गड़वार(बलिया) । राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पियरिया मार्ग स्थित श्री नेहरू आईटीआई के प्रांगण में सात दिवसीय योगा कार्यक्रम शुरुआत किया गया।योगाचार्य महेंद्र दुबे ने क्षेत्र के युवक युवतियों को योग के बारे में जानकारी दी और विभिन्न प्रकार के योगासन सिखाये। आईटीआई के प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 21 जून से 27 जून तक योगाचार्य महेंद्र दुबे की देखरेख में योग विद्या का जानकारी दी जाएगी।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अंबुज
No comments