Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीजे गोली कांड में अब तक पांच गिरफ्तार,तीन की तलाश जारी


बिल्थरारोड,बलिया। उभांव ग्राम में विगत 13/14 जून की रात में इन्द्रशन राजभर के घर आई बारात में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान विवाद होने पर चली गोली की घटना में मुकदमें के वांछित अभियुक्त मित्तू पुत्र इशरार उर्फ मुन्नु मिया, सद्दो पुत्र इशरार उर्फ मुन्नु मिया व अरमान पुत्र निफिकिर निवासीगण ग्राम उभाँव ने शुक्रवार को पुलिस के प्रबल दबाव के कारण न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया।
इस घटना में आठ व्यक्ति घायल हुए थे। जिसके सम्बन्ध में उभांव थाना में मु0अ0सं0 102/2019 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 323, 504, 506, भादवि व 7 अपराधिक कानून ;संशोधनद्ध अधिनियम 1932  पंजीकृत किया गया था।पुलिस द्वारा अब तक पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जिनके कब्जे से दो तमन्चा व एक चोरी की बन्दूक व नौ जिन्दा कारतूस बरामद किया गया था।      उभांव थाना के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शेष तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी। जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट तथा कुर्की का प्राप्त किया जा चुका है। 

रिपोर्ट- नीलेश दीपू

No comments