आंगनबाड़ी के बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हल्दी/बलिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य टीम द्वारा संदर्भित आंगनबाडी के बच्चों को शनिवार के दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर अधीक्षक डॉ संजय कुमार वर्मा की निगरानी में आरबीएसके टीम द्वारा ग्रामसभा गंगापुर व पियरौटा आंगनबाड़ी केंद्र के रेफर किये गए 22 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।जिसमें 2 बच्चों को जिला अस्पताल के एमआरसी में इलाज के लिए भेजा गया तथा अन्य बच्चों को जांच कर दवा वितरित घर भेज दिया गया। इस मौके पर कन्हैया लाल ओझा,बरमेश्वर सिंह,राजीव कुमार गुप्ता )(फार्मासिस्ट) सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीमा देवी,अनिता देवी ,बबिता देवी,पूनम सिंह सहित बच्चों के परिजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट अतीश उपाध्याय
No comments