Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पराली जांच को चिन्हित हुए खेत


गड़वार/बलिया। क्षेत्र के विभिन्न गांव में राजस्व विभाग की टीम द्वारा  पराली जांच शनिवार को किया गया, जिसमें सैकड़ों बीघा खेत को चिन्हित किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित अभियान के तहत जो किसान गेहूं का फसल हार्वेस्टर से कटवाने के बाद पराली को जलाए है, उन किसानों को चिन्हित किया जा रहा।हल्का लेखपाल बिसुकिया पर तैनात शिव शंकर राम ने बताया कि उप जिला अधिकारी तहसीलदार महोदय के निर्देश पर पराली (कटी हुई गेहूं के खेत) को चिन्हित किया गया है। 

बताया कि गड़वार, त्रिकालपुर, परसिया खुर्द, बिसुकिया, सरया, बलेजी, कनैला, मनियर, चांदपुर, महाकरपुर, हरिपुर, दामोदरपुर, नारायणपाली आदि गांव के किसानों द्वारा जलाने वाले खेतों को चिन्हित कर लिया गया है। नायब तहसीलदार महेंद्र प्रसाद ने बताया कि चिन्हित किसानों पर कानूनी कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेज दी गई है। राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक गड़वार मनोज कुमार सिंह , चुनमुन मौर्य , श्रीमती राधा कुमारी के अलावा कई हल्का लेखपाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज

No comments