Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पहल: अब मुंडन संस्कार के दौरान ड्यूटी करेंगे ‘आपदामित्र’

बलिया। नदी के किनारे मुंडन संस्कार के दौरान डूबने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन में एक अलग पहल की है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने मुंडन संस्कार के कुछ विशेष तिथियों में नदी में आपदा मित्रों को तैनात करने का निर्णय लिया है। ये आपदा मित्र, जो होमगार्ड विभाग और पीआरडी के प्रशिक्षित जवान हैं, संयोगवश कोई घटना होने पर तत्काल बचाव के लिए मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि जून महीने में 6, 7, 12, 13, 14, 27, 28 तारीख के अलावा जुलाई महीने की 3, 4, 10 व 11 को गंगा नदी के श्रीरामपुर घाट, गायघाट, पचरुखिया, मझौवा, बेयासी, जवही समेत कुछ अन्य गंगा घाटों पर मुंडन संस्कार होना निश्चित है। भीड़भाड़ होने के दौरान डूबने की आशंकाओं को देखते हुए इन दिनों में वहां आपदा मित्रों को तैनात किया जाएगा। यहां अपना मित्र होमगार्ड और पीआरडी के जवान हैं, जिन्हें पहले से प्रशिक्षित किया जा चुका है। इन दोनों विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


By-Ajit Ojha

No comments