Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टीबी के मरीजों की खोज में गांव गांव घूम रही टीमें



#क्षय रोग में धूम्रपान जानलेवा


बेरुआरबारी(बलिया)। टीबी यानि कि क्षय रोग एक बहुत ही खतरनाक रोग है। इसकी चपेट में आने के बाद मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस रोग में जितनी ध्यान देने की जरूरत अपने लाइफस्टाइल पर होती है, उतनी ही जरूरत खानपान पर देने की भी होती है। यदि खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए तो रोग से जल्दी से छुटकारा पाया जा सकता है ।  क्षय रोग तभी होता है। जब आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है । इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन, विटामिन वाले आहार लेना चाहिए उक्त बाते टी बी खोजी अभियान के तहत बेरुआरबारी में लोगो से बात करते हुए (एलटी) लैब टैक्निशियन मुन्ना यादव ने बताया की सही आहार से क्षय रोग जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है। साथ ही क्षय रोग में एल्कोहल व तंबाकू का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह बहुत घातक हो सकता है ।

क्षय रोगियों को ज्यादा मात्रा में ताजा फल व सब्जियां लेनी चाहिए। जिससे आपके शरीर को पोषण मिलें और आप क्षय रोग से लड़ सकें। श्री यादव ने बताया की शासन के मंशानुसार इस बार 3500 सौ घरों को जांच करना है  तथा सभी घरों के सभी सदस्यों का बलगम लेकर जांच कराया जा रहा है । अब तक इस अभियान के तहत आठ नए मरीजों को चिन्हित किया गया हैं । जिनकी दवा भी शुरू कर दिया हैं । इसके लिए टी बी सुपरवाइजर महमूद अहमद के देख रेख में आठ टीमें बनाई गयी हैं । तथा हर टीम में तीन तीन सदस्य है । यह अभियान 20 जून तक चलेगा ।

रिपोर्ट प्रमोद कुमार वर्मा

No comments