Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एएसपी की मौजूदगी में हुई शांति समिति की बैठक



सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस चौकी के प्रांगण में एडीशनल एसपी विजय पाल सिंह के नेतृत्व में महाबीरी झंडा के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक चौकी प्रांगण में सोमवार की शाम को हुई। जिसमें साफ-सफाई व बिजली, पानी का मुद्दा अखाड़ेदारों ने उठाया। जिसको मौजूद अधिकारियों ने त्योहार से पहले पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एडीशनल एसपी ने कहा कि शांतिप्रिय ढंग से त्योहार मनाये। त्योहार आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और छोटे से छोटे मामले को तुरंत स्थानीय अधिकारियों के साथ ही उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि समय से समस्या का निदान कराया जा सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर श्रीराम सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर संजय उपाध्याय, ईओ संजय राव, भीष्म चौधरी, घनश्याम मोदनवाल, मुन्ना हाशमी, खुर्शीद आलम, बिहारी पाण्डेय, गणेश सोनी, बैजनाथ पाण्डेय, मिठाई लाल राजभर, कन्हैया कुमार, मुमताज मेम्बर, लाल बचन प्रजापति, प्रमोद गुप्ता, बीरेंद्र यादव, अशोक जायसवाल, रमेश गुप्ता, बजरंगी चौहान, सहित सभी अखाड़ों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

By-Sk Sharma

No comments