Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मिनिरल वाटर प्लाट पर खाद्य सुरक्षा टीम का छापा,हडकंप


बलिया। अपर मुख्य साचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने नगर क्षेत्र में चल रहे दो मिनरल वाटर प्लांट पर शुक्रवार को छापेमारी की।  इस दौरान  टीम ने मिनरल वाटर के 300 एमएल की सात हजार पाउच को सील किया और 600 पाउच को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है।  इसी क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0पी0 सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, विपिन कुमार गिरी व नरेन्द्र कुमार की सचल दल ने अमृतपाली स्थित मां गंगे शु( जल पाउच पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर की निर्माण इकाई का निरीक्षण कर नमूना संग्रहित किया गया। मौके पर मौजूद 70 बोरों में बन्द सात हजार पाउच को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2008  के नियमांे के उल्लघंन  में अधिगृहित कर निर्माता की अधिरक्षा में दे दिया गया। इसके बाद सचल दल सहरसपाली स्थित भृगु उत्तम जल ड्रिंकिंग वाटर की निर्माण इकाई पर पहंुची,जहां पर नमूना संग्रहित कर 300 एमएल की छह सौ पाउच को विनियमों के उल्लंघन में मौके पर ही नष्ट करा दिया गया । श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नमूना को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है । रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही किया जाएगा ।

By-Ajit Ojha

No comments