बिजली के आंख मिचौली से आक्रोश
रेवती (बलिया)। विगत कुछ दिनों से रेवती नगर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामींण क्षेत्रों को 18 घंटे नियमित विद्युत आपूर्ति की घोषणा हवा हवाई बन कर रह गई है। गुरूवार की सुबह पांच बजे से अपराहं तीन बजे तक पूरे 10 घन्टे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से सामान्य जन जीवन काफी अस्त व्यस्त सा रहा। पेयजल की आपूर्ति भी ठप रही। उमष व गर्मी के चलते हर कोई बिजली के अभाव में काफी परेशान रहा। जिससे लोगों मे काफी आक्रोश ब्याप्त है।
विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली के आने जाने का कोई समय व मानक नही रह गया है। एक दिन मे दर्जनों बार बिजली ट्रिप हो जा रही है। जिम्मेदार भी खामोश है।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments